गैस सिलेंडर फटने से महिला समेत तीन बच्चों की हुई दर्दनाक मौत
मनोज रूंगटा
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच कर लिया घटना का जायजा
बरहज विधायक ने परिवार को बनाया ढाढ़स कहा हर संभव मदद की जाएगी
रुद्रपुर देवरिया बरहज विधान सभा क्षेत्र के भलुअनी विकास खंड के ग्राम डुमरी में शनिवार की सुबह गैस सिलेंडर फटने से एक महिला समेत तीन बच्चों की मृत्यु हो गई
धमाका इतना तेज था कि कमरे की छत और दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। जिस समय हादास हुआ उस समय महिला अपने पति के लिए चाय बनाने गई थी। पति कमरे के बाहर था, जिसकी वजह से वह बच गया।
मौके पर जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा क्षेत्राधिकारी सहित आला अफसर मौके पर पहुंच गए
गैस सिलेंडर फटने से हुयी मौत पर दहला इलाका
जानकारी के अनुसार डुमरी गांव निवासी शिव शंकर गुप्ता की 35 वर्षीय पत्नी आरती देवी ने शनिवार सुबह पति के लिए चाय वनाने गयी जैसे ही गैस जलाया रेगुलेटर में आग लग गई। उसने शोर मचाया, लेकिन तभी सिलेंडर में विस्फोट हो गया। आग इतनी भयानक थी कि घर के दूसरे कमरे तक पहुंच गई, जिससे कमरे में सो रही 14 वर्षीय आंचल, 12 साल का कुंदन और 1 वर्षीय सृष्टि आग की चपेट में आने से मौत हो गयी
मौके पर आई फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद सभी शव को मलवे से बाहर निकाला गया
एक परिवार के चार लोगो की मौत के दर्दनाक घटना से कस्बे में पसरा मातम
एक झटके मे पत्नी व तीन वच्चो की मौत से पति शिवशंकर सदमे मे
सूचना मिलते हुए जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा उप जिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव सी ओ आदित्य गौतम मौके पर पहुंचे घटना के बाद पूरे कस्बे में दहशत का माहौल है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें