शुक्रवार, 29 मार्च 2024

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया विद्यालयों के पोलिंग बुथों का स्थलीय निरीक्षण

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया विद्यालयों के पोलिंग बुथों का स्थलीय निरीक्षण

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया आगामी   लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत शुक्रवार को जिलाधिकारी  व पुलिस अधीक्षक  ने  रुद्रपुर व थाना एकौना क्षेत्रान्तर्गत  विद्यालयों में बनने वाले पोलिंग बूथों का स्थलीय निरीक्षण /भौतिक सत्यापन किया जहां मातहथों को आवश्यक निर्देश दिया 

रूद्रपुर कोतवाली के अंतर्गत नगर व जोगिया बुजुर्ग तथा एकौना थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रतनपुर बेलवा दुबौली खोपा भगवान माझा नीवा  मठीया बैदा  अनुसा के विद्यालयों के पोलिग बूथ का निरीक्षण

शुक्रवार को जिलाधिकारी अरवण्ड प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने एस डी एम रुद्रपुर रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकारी अंशुमान  श्रीवास्तव के साथ रुद्रपुर नगर के प्राथमिक विद्यालय, जोगिया बुजुर्ग, पिड़रा  तथा एकौना थाना के अंतर्गत ग्राम रतनपुर बेलवा दुबौली खोपा भगवान माझा निवा  मठीया बैदा  अनुसा के विद्यालयों के पोलिग बूथ पर  बिजली-पानी, कमरों की संख्या व शौचालय आदि का निरीक्षण किया गया जहां आवश्यक निर्देश भी दिए निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा नायब तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डियल रुद्रपुर थाना प्रभारी रतन पांडे एकौना थाना अध्यक्ष सुनील कुमार संहित राजस्व कर्मी थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...