बुधवार, 27 मार्च 2024

मुजफ्फरनगर की नई मंडी में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

 मुजफ्फरनगर की नई मंडी में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

मनोज रूंगटा

भागवत कथा भगवान से मिलाने का मुख्य साधन गंगोत्री तिवारी मृदुल जी महाराज

108 महिलाओं ने सर पर कलश रखकर नगर में निकाली भव्य शोभा यात्रा

रुद्रपुर देवरिया सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ नई मंडी मुजफ्फरनगर की संकीर्ण भवन में प्रारंभ हुआ 

पूज्य गंगोत्री तिवारी मृदुल जी महाराज के सानिध्य में निकली भव्य कलश शोभा यात्रा

कथा से पूर्व कथावाचक पूज्य गंगोत्री तिवारी मृदुल जी महाराज के सानिध्य में 108 सुहागिन महिलाओ ने सर पर कलश धारण कर शिव मंदिर से बैंड बाजे के साथ नगर परिक्रमा करते हुए नई मंडी गौ शाला पहुंच कर गऊ और गोपाल का पूजन किया तत्पश्चात सभी श्रद्धालु बैंड बाजे के धुन पर नाचते झूमते कथा स्थल पहुंचे

 श्री मद भागवत कथा का शुभारम्भ मुख्य यजमान मोहन मित्तल व ममता मित्तल अंकित मित्तल आरती मित्तल सपत्नीक भागवत जी के व्यास पीठ से हुआ

 गंगोत्री मृदुल जी महाराज ने कहा कि चैत्र मास भगवान श्री कृष्ण को अत्यधिक प्रिय है चैत्र महीने में भागवत कथा श्रवण करने व तुलसी पूजन करने से अनन्त गुना फल मिलता है भागवत भगवान से मिलाने का मुख्य साधन है 

भव सागर से पार करने के लिए भागवत उठा के नाव समान है व्यास जी ने बताया कि जब हमारे पूर्व जन्मों के पुण्य उदित होते है तब हमे भागवत कथा श्रवण करने का सुअवसर प्राप्त होता है इस कथा को श्रवण करने से हमारे पितरों को मुक्ति मिलती है कथा श्रवण मे मुख्य यजमान मोहन मित्तल व ममता मित्तल अंकित मित्तल आरती मित्तल अर्णव मित्तल संजय मित्तल गीता मित्तल  प्रगति कुमार सीए रश्मि गुप्ता रमेश गोस्वामी प्रमोद गुप्ता पंकज शर्मा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...