मंगलवार, 12 मार्च 2024

मुल्क के सलामती व अमन चैन के लिए नन्हे वच्चो ने रमजान में रखा पहला रोजा

 मुल्क के सलामती व अमन चैन के लिए नन्हे वच्चो ने रमजान में रखा पहला रोजा

मनोज रूंगटा

रोजदारो ने मस्जिदों पर अकीदत के साथ की नमाज अदा

रुद्रपुर देवरिया रमजान की चांद रात दिखते ही मुस्लिम भाइयों ने रहमत वाला महीना यानी मुकद्दस रमजान का पहला रोजा रखकर इबादत किया जहां रोजेदारों ने मस्जिदों में अकीदत के साथ नमाज पढ़ी मस्जिदों में पेश इमाम ने अकीदत के साथ नमाज अदा कराई 

पेश इमाम ने बताया कि रोजा रखने के साथ ही अपने नेक अमल से अल्लाह ताला को राजी किया जा सकता है सब्र का महीना माने जाने वाले मुकद्दस रमजान में अल्लाह ताला नेकियों का शवाव 70 गुना बढ़कर अता फरमाता है रोजा के प्रथम दिन नगर पंचायत मदनपुर के वार्ड नंबर 14 शेरव टोल में सनोवर शेख के पोता व पोती आयत शेख जम्र 7 वर्ष अफीफा 7 वर्ष और अफ्फान 6 वर्ष ने रमजान का मुकद्दस महीना का पहला रोजा रखकर मुल्क की सलामती के लिए दुआ मांगा 

सभासद सोहरत शेख व सोनू शेख शोएब  तारीक  ने नवाज अदा करते हुए खुशी व्यक्त कर कर मुल्क की सलामती के लिए दुआ मांगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...