निर्भीक होकर मतदान करने के लिए मतदाताओ को किया जागरूक
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर क्षेत्राधिकारी बरहज आदित्य गौतम के नेतृत्व में भलुअनी सुरौली व थानाध्यक्ष अर्द्धसैनिक बल सी आई एसएफ की कम्पनी द्वारा सुरौली थानाध्यक्ष अनिल कुमार भलुअनी थानाघ्यक्ष अर्चना सिंह मय पुलिस टीम द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में चकबीबी फातिमा, मुण्डेरा, गड़ेर, भलुअनी कस्बा, बरौली व टेकुआ में तथा थाना सुरौली थाना के संवेदनशील क्षेत्र फुलवरिया, फुलवरिया करन, कतरारी, सरौरा, बढ़या बुजुर्ग, झिरुआ, कोइलगङहा, सुरौली, आदि क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन के तहत पैदल गस्त करते हुए आम जन मानस में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करायी गयी एवं आदर्श आचार संहिता के अनुपालन व निर्भीक होकर अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किये जाने हेतु नागरिकों को जागरूक किया गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें