ग्रामीणों की शिकायत पर मानक के विपरीत हो रहे कार्य को वी डी ओ ने रुकवाया
मनोज रूगटा
ग्रा.प.अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण- कहा तीन दिन के अंदर समिति की भूमि से कब्जा हटाया जाए
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम एकौना में कोऑपरेटिव के भवन पर बिना आदेश के प्रधान द्वारा कार्यदायी संस्था के माध्यम से कोआपरेटिव के जमीन पर मानक के विपरीत हो रहे निर्माण को ग्राम वासियों के विरोध पर खंड विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत अधिकारी को जवाब तलब करते हुए कार्य को रुकवा दिया जहां ठेकेदार व वी डी ओ का मोबाइल पर तू तू मैं मैं का ऑडियो वायरल हो गया
सोशल मीडिया पर ठेकेदार द्वारा वी डी ओ पर दवाव का ऑडियो हुआ वायरल
बताते चले की ग्राम पंचायत एकौना में कोऑपरेटिव कार्यालय के बगल में कॉपरेटिव की जमीन पर बिना किसी पूर्व अनुमत के ग्राम पंचायत द्वारा आर आर सी सेंटर बनवाया जा रहा था जिसकी शिकायत पूर्व प्रधान विनोद कुमार यादव सभा शकर पांडे सुरेंद्र साहू गोविंद पांडे मैं खंड विकास अधिकारी रामकृपाल गुप्ता रुद्रपुर से शिकायत करते हुए कहा कि साधन सहकारी की जमीन पर अनधिकृत व्यक्ति द्वारा गुणवत्ता विहीन मानक के विपरीत कार्य कराया जा रहा है जिसकी शिकायत साधन सहकारी के सचिव ने भी पत्र के माध्यम से खंड विकास अधिकारी को भी अवगत कराया था और अनुरोध किया था कि आर आर सी केंद्र बनने से रोका जाए ताकि इसके बनने से कार्यालय में दुर्गंध उठेगा जहां खंड विकाश अधिकारी ने ग्राम पंचायत अधिकारी दीनानाथ प्रजापति को एक पत्र लिखकर तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगते हुए अतिक्रमण को खाली कराने को कहा
साधन सहकारी के सचिव ने खंड विकास अधिकारी को पत्र लिखकर कार्य रोकने का किया है अनुरोध
इसी बीच खंड विकास अधिकारी व ठेकेदार द्वारा इस कार्य को लेकर मोबाइल पर तू तू मैं मैं का आडियो भी वायरल हुआ है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें