पराली खेतों में न जलाने की एसडीएम ने किसानों से की अपील कहा- सूचना मिलने पर होगी कड़ी कार्रवाई
रुद्रपुर देवरिया अराजक तत्वों द्वारा खेतों में डंठल न जलाने की अपील एस डी एम ने करते हुए कहा कि सूचना मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी
काश एसडीएम ने यह कार्य पहले किया होता आज किसानों के लाखों की फसल जलकर खाक न होती
बताते समय की प्रत्येक वर्ष किसाने की खड़ी फसल खेत में डंठल जलाते समय जलकर खाक हो जाती है साथ ही आग की लपट पछुआ तेज हवा के चलते रिहाइशी इलाका में भी पकड़ लेता है जिससे गरीबों का आशियाना उजड़ जाता है खेतों में डंठल जलाने से फैली आग से पुलिस प्रशासन की अफरा तफरी मची रहती है
बीते दो दिन पहले एस डी एम ने एक ऑडियो के माध्यम से किसानों से खेतों में डंठल न जलाने की अपील की और कहा कि किसान जागरूक होकर डंठल में आग लगवाने वाले की सूचना दे उस पर कार्रवाई की जाएगी
लोगों को कहना है कि काश एस डी एम साहब ने यह करवाई पहले की होती तो आज किसानों के लाखों की फसल जलकर खाक न होती
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें