रविवार, 7 अप्रैल 2024

अज्ञात कारणों से खड़ी फसल में लगी आग दस एकड़ फसल किसानों के जलकर खाक

 मनोज रूंगटा

मौके से थाना प्रभारी कानुनगो लेखपाल व फायर ब्रिगेड ने ग्राम वासियों के सहयोग से आग पर पाया काबू


किसान दयाशंकर रामचंद्र जगदीश सोन देवी सहित आधा दर्जन  किसानो की आग से लगभग 10 एकड़ फसल जलकर हुयी खाक


रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम मठिया माफी में रविवार के दोपहर अज्ञात कारणो से खड़ी फसल में आग लग गई जहां सूचना मिलने पर पुलिस फायर ब्रिगेड व राजस्व कर्मी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आप पर काबू पाया आग से लगभग 10 एकड़ फसल किसानों के जलकर राख हो गए

जानकारी के अनुसार ग्राम मठिया माफी में रविवार के दोपहर किसान दयाशंकर रामचंद्र जगदीश सोना देवी सहित आधा दर्जन  किसान के खड़ी फसलों में आग लग गई जिससे लगभग 10 एकड़ फसल जलकर राख हो गयी 

आग की खबर मिलते ही थाना प्रभारी रतन पांडे मय पुलिस फोर्स कानूनगो दुर्गेश श्रीवास्तव लेखपाल चंद्रप्रभा सिंह गणेश शंकर फायर ब्रिगेड के यूनिट प्रभारी महंत राय मय गाड़ी सहित पहुंच गए जहां किसानों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...