शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024

डंठल से उठी आग की चपेट में आई अध्यापिका स्कूटी धू-धू कर जली

 रोज पराली की आग मचा रही है तांडव प्रशासन मुक दर्शक

मनोज रूंगटा


फोटो

अध्यापिका की जलकर खाक हुई स्कूटी

रुद्रपुर देवरिया मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नेतवार  से डंठल की उठी आग में पछुआ के तेज हवा से दर्जनों गांव आग की चपेट में आ गए जहां एक अध्यापिका की स्कूटी आग की चपेट में आने से धू -धू कर जलने लगी वही अध्यापिका को  गिरने से चोट लग गई

जानकारी के अनुसार शुक्रवार के दोपहर ग्राम नेतवार में डंठक मे आग लगी जिससे पछुआ हवा तेज होने के कारण वराँव  सराय शुक्ल पकड़ी तिर्का कोलूहा समोगर  दुबौली आदि गांव में आग बुरी तरह फैल गयी जहां अपरा तफरी मच गई 

उसी दरमियान मदनपुर से बरहज मार्ग पर दुबौली के पास स्कूटी से आ रही एक अध्यापिका आग की चपेट में आ गई जिससे वह स्कूटी छोड़कर जान बचाकर भागी जहां उसको भी हल्की चोट आई है लेकिन स्कूटी आग चपेट में आने से धू धू करके जल गयी

मौके पर मदनपुर थानाध्यक्ष रामाज्ञा सिंह अपने हमराही सहित पहुंचे वहीं क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव एसडीएम रत्नेश तिवारी भी पहुंच गए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...