भगवान की लीलाएं मानव जीवन के लिए प्रेरणादायक मृत्युंजय जी महाराज
मनोज रूंगटा
देवरिया सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी ने किया व्यास पीठ का पूजन
रूद्रपुर देवरिया रूद्रपुर क्षेत्र के ग्राम कन्हौली में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह के वहां चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन श्रीकृष्ण बाल लीला, कालियानाग मर्दन तथा गोवर्धन पूजा का सुंदर चित्रण किया गया। कथावाचक श्रीमद्भागवताचार्य पूज्य मृत्युंजय जी महाराज ने श्रीमद्भागवत की आरती के बाद भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला, माखन चोरी तथा गोवर्धन पूजा की कथा श्रद्धालुओं को सुनाया । उन्होंने कहा कि भगवान की लीलाएं मानव जीवन के लिए प्रेरणादायक हैं। भगवान कृष्ण ने बचपन में अनेक लीलाएं की। कथा में पूतना चरित्र का वर्णन भगवान कृष्ण के पैदा होने के बाद कंस उसको मौत के घाट उतारने की लीला सुनते हुए कहा कि पूतना वेश बदलकर भगवान श्रीकृष्ण को अपने स्तन से जहरीला दूध पिलाने का प्रयास करती है। लेकिन भगवान श्रीकृष्ण उसको मौत के घाट उतार देते हैं। कहा कि भगवान श्रीकृष्ण द्वारा पूतना वध करने के बाद चारों तरफ उनकी जय-जयकार होने लगी।
कथा में आगे बताया कि गोप बालकों ने यशोदा माता से शिकायत कर दी–’मां तेरे लाला ने माटी खाई है, यशोदा माता हाथ में छड़ी लेकर दौड़ी आयीं। ‘अच्छा खोल मुख।’ माता के ऐसा कहने पर श्रीकृष्ण ने अपना मुख खोल दिया। श्रीकृष्ण के मुख खोलते ही यशोदाजी ने देखा कि मुख में चर-अचर सम्पूर्ण जगत विद्यमान है।
कथा व्यास द्वारा श्रीकृष्ण बाल लीलाओं का बृत्तांत सुनकर भक्त गण भाव विभोर हो गए।
इस अवसर पर सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी ।यजमान श्रीमती उर्मिला सिंह व अंतर्यामी सिंह, अभिषेक सिंह, मिहिर सिंह, प्रीतिमा सिंह, खड्ग बहादुर सिंह, नित्यानंद त्रिपाठी, महेश मणि त्रिपाठी जिला मंत्री भाजपा, दिग्विजय सिंह, अखिलेश सिंह राजन सोनकर, दिलीप जायसवाल वीरेंद्र पांडे अरविंद शुक्ला, रामकृपाल मद्धेशिया,संतोष चौरसिया सहित काफी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें