संचारी रोग नियंत्रण हेतु सुकरबाड़ो में हुआ एंटीलार्वा का छिड़काव
मनोज रूंगटा
सबके सहयोग एवं प्रयास से ही संचारी रोग पर किया जा सकता है नियंत्रित निशाकान्त तिवारी
रूद्रपुर देवरिया विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान अंतर्गत विकास खंड बैतालपुर के ग्राम छितही बाजार के सुकरबाड़ो के आसपास एंटी लार्वा का छिड़काव पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी के नेतृत्व में पशुपालन विभाग के जितेन्द्र कुमार द्वारा कराया गया तत्पश्चात निशाकान्त तिवारी ने सुकरपालकों को पम्पलेट एवं कृमिनाशक दवा वितरण कर लोगो को जागरूक किया
और कहा कि सुकरबाड़ो के आसपास झाड़ियों को काटकर सफाई रखें,आसपास जलजमाव न होने दें,बाड़े में मच्छररोधी जाली का प्रयोग करें। संभव हो तो सुकरपालन छोड़कर अन्य पशुओं के पालने में रुचि लें। गाय एवं भैंस पालने वाले पशुपालकों को भी सलाह दिया गया कि गोबर एवं पेशाब को सुरक्षित बंद गड्ढे में रखने की व्यवस्था करें, पशुबाड़ो के आसपास जलजमाव न होने दें एवं मच्छररोधी जाली का प्रयोग अवश्य करें। सबके सहयोग एवं प्रयास से ही संचारी रोग को नियंत्रित किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें