बुधवार, 22 मई 2024

चुनाव ने पकड़ा जोर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सदल प्रसाद ने भ्रमण कर लोगों से किया जन संपर्क

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया लोकसभा का चुनाव ज्यो ज्यो नजदीक आता रहा है त्यो त्यो चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है प्रत्याशी किसी कीमत पर जनता के बीच पहुंचकर आशीर्वाद लेना चाहता है 

ग्राम जगदीशपुर में नुक्कड़ सभा करते इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सदल प्रसाद व पदाधिकारी गण

बुधवार को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सदल प्रसाद का रुद्रपुर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र सहित नगर में भ्रमण रहा जहां कोल केशव, एकौना, भेडी, छपरा, निवा  करहकोल, रमपुरवा, भेलउर वहोरा दलपत नरायनपुर सहित रुद्रपुर नगर एक दर्जन वार्डों में कार्यकर्ताओं के साथ लोगों से जनसंपर्क कर आशीर्वाद मांगते हुए भाजपा के नितियो व  कथनी और करनी में अंतर बताते हुये जनता से आशीर्वाद मांगा और कहा कि मैं लगातार चौथी बार प्रत्याशी के रूप में आपके पास हूं 

उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी सांसद 15 सालों से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया जहां आज भी क्षेत्र विकास से अहुता है क्षेत्र का विकास हो या न हो उनका विकास जरूर हुआ

जनसंपर्क के दौरान पूर्व विधायक अनुग्रह नारायन उर्फ खोखा सिंह इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सपा नेता अवनीश यादव ,सीताराम यादव प्रदीप यादव पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के  प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा पूर्व सभासद लल्लन गुप्ता सभासद विजय यादव रामप्रवेश भारती जय रतन चौरसिया उपेंद्र मास्टर हरेंद्र सिंह त्यागी डॉक्टर शशांक शेखर गुप्ता आदि हजारों कार्यकर्ता थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...