नामांकन के तीसरे दिन तीन प्रत्याशी अब तक कुल पाँच प्रत्याशियों द्वारा किया जा चुका है नामांकन
मनोज रूंगटा
रूद्रपुर देवरिया लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत देवरिया लोकसभा सीट के लिए हो रहे नामांकन के तीसरे दिन तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया। भारतीय जनता पार्टी से शशांक मणि त्रिपाठी ने 04 सेट में, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से त्रिगुणा नंद त्रिपाठी एक सेट में तथा निर्दल प्रत्याशी संतोष कुमार पासवान ने एक सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। अब तक कुल 05 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र जमा किया है।
देवरिया सदर से भाजपा के प्रत्याशी शशांक मणि त्रिपाठी ने नामांकन के पूर्व मंदिर में मत्था ठेका तत्पश्चात भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुचे जहा प्रस्तावक के साथ जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह के समक्ष अपना नामांकन कियाइसके अतिरिक्त आज 02 प्रत्याशी/प्रतिनिधियों ने 06 सेट नामांकन पत्र प्राप्त किया। अब तक कुल 25 प्रत्याशी/प्रतिनिधि द्वारा कुल 52 सेट नामांकन पत्र प्राप्त किया जा चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें