मनोज रूंगटा
एक सप्ताह से 400 के वी का जला ट्रांसफार्मर अभी तक नहीं बदला जा सका
उधार मे नगर पंचायत के ट्रांसफार्मर मोबाइल बैंन से चल रहा है काम
रुद्रपुर देवरिया भयंकर गर्मी में 45 डिग्री सेल्सियस के तापमान में आदमी के साथ-साथ बिजली के उपकरण भी हीटवेव के दायरे में आ जा रहे हैं जहां आज मंगलवार को बस स्टेशन मंदिर रोड पर 63 के वी लगे ट्रांसफार्मर में आग लग गई जिससे बीएसएनएल के टावर सहित दर्जनों उपभोक्ताओं की बिजली गुल हो गई
जानकारी के अनुसार बस स्टेशन मंदिर रोड स्कूल के सामने बीएसएनएल के टावर के लिए 63 कवि का ट्रांसफार्मर लगा है जिससे लगभग 50 उपभोक्ताओं की बिजली भी सप्लाई होती है जहां मंगलवार को भयंकर गर्मी में हीटबिन के नाते ट्रांसफार्मर में आग लग गई जहां किसी बड़ा हादसा होने से बच गया
जें ई राजा प्रसाद ने कहा सूचना मिली है ट्रांसफार्मर बदलने का प्रयास किया जा रहा है
जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के अवर अभियंता राजा प्रासाद व लाइनमैन मौके पर पहुंचकर सप्लाई को काटकर ट्रांसफार्मर को बदलने की तैयारी में है
मालूम हो कि एक सप्ताह से बस स्टेशन पर 400 के वी का लगा ट्रांसफार्मर जल गया है जहां मोबाइल ट्रांसफार्मर बैन लगाकर वैकल्पिक में काम चलाया जा रहा है जहां अभी तक जला ट्रांसफर पर बदला नहीं जा सका
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें