मनोज रूगंटा
चेकिंग अभियान में उपभोक्ता का परिसर चेक करते विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी
रूद्रपुर में छः मडुआड़ीह में पांच उपभोक्ताओं पर हुआ एफ आई आर
रुद्रपुर देवरिया उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के निर्देश पर गर्मी में ट्रांसफार्मर पर क्षमता से अधिक बढ़ रहे लोड पर अधिकारियों के मीटिंग क्रम मे अधीक्षण अभियंता जीसी यादव के निर्देश पर विद्युत वितरण खण्ड गौरी बाजार के आधिशासी अभियंता राकेश वर्मा के निर्देश में रुद्रपुर व मडुआडीह के उप खंड अधिकारियों द्वारा गुरुवार की सुबह चेकिंग अभियान चलाया गया जहां लगभग सैकड़ो उपभोक्ताओ के बिजली चेकिंग के दौरान विधा में परिवर्तन विद्या में लोड बढ़ाने के साथ लगभग एक दर्जन उपभोक्ताओं पर एफ आई आर कराया गया
गुरुवार की सुबह उपखंड अधिकारी अवनीश श्रीवास्तव अवर अभियंता राजा प्रसाद संगम रावत अपने .कर्मचारियों के साथ रुद्रपुर नगर के गोलावार्ड व मस्जिद वार्ड में चेकिंग अभियान चलाया जहां लगभग 50 से अधिक उपभोक्ताओं का परिसर चेक किया जिसमें गलत ढग से विद्युत का उपयोग करते छः उपभोक्ताजो पर एफआई के साथ तीन उपभोक्ताओं का विधान परिवर्तन व छः उपभोक्ताओं का विधान लोड वढ़वाया
मडुआडीह में पांच उपभोक्ताओं पर एसडीओ ने कराया एफ आई आर
बैतालपुर के उपखंड अधिकारी नवरत्न लाल अवर अभियंता अखिलेश कुमार अपने लाईनमैनो के साथ मडुआडीह में चेकिंग अभियान चलाया जहां 50 उपभोक्ताओ का परिसर चेक किया जिसमें पाँच उपभोक्ताओं पर एफ आई आर के साथ लगभग एक दर्जन उपभोक्ताओं का विद्या परिवर्तन व विद्या लोड बढ़वाया चेकिंग में उपखंड अधिकारियों के साथ लाइनमैन कमलेश सोनकर प्रमोद कुमार सोनू शर्मा चंद्रभूषण इंद्रजीत आदि कर्मचारी थे
चेकिंग अभियान जारी रहेगा एक्सियन राकेश वर्मा
गौरी बाजार विद्युत वितरण खण्ड अधिशासी अभियंता राकेश वर्मा ने बताया कि गर्मी को देखते हुए ट्रांसफार्मर पर क्षमता से अधिक वढ़ रहे लोड को देखकर उपभोक्ताओं का परिसर चेक किया जा रहा है जहां लोड बढ़ाने तथा विद्या परिवर्तन के साथ विद्युत चोरी कर रहे हो उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की जाएगी उपभोक्ता कार्रवाई से बचने के लिए स्वयं अपना विद्या व लोड बढ़ावा ले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें