मनोज रूंगटा
एसडीएम से हुआ वार्तालाप मंत्री में लगाया पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम विट्ठलपुर में एक सप्ताह पूर्व हुई दीपू निषाद की मौत में राजनीतिक माहौल वनने लगा है जहां आज उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद पीड़ित के घर पहुंचने पर माहौल गर्म हो गया जहां समर्थक आरोपी के घर पहुंच कर जमकर बवाल काटते हुए तोड़फोड़ भी किया सूचना मिलते ही जिले के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए
भीड़ ने आरोपियों को घर जमकर काटा बवाल किया तोड़फोड़
बताते चले की एक सप्ताह पूर्व विट्ठलपुर निवासी दीपू निषाद का शव पिपरा कछार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास पाया गया परिजन रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर गांव के प्रधान सहित उनके परिजनों पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया पुलिस ने मृतक के माता के तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया है
आरोपी के घर तोड़फोड़ करते उत्तेजित भीड़
चौरी चौरा के विधायक सरवन निषाद ने पुलिस को दो दिन के अंदर आरोपियों के गिरफ्तारी का दिया था अल्टीमेट
दो दिन पूर्व चौरी चौरा के विधायक सरवन निषाद पीड़ित के घर पहुंचे और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाते हुए पुलिस को दो दिन के अंदर नामजद अपराधियों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम भी दिया था
मंत्री ने कहां की मेरी सरकार है आपसे न्याय न मिलने पर ही मुझे पीड़ित के घर आना पड़ा
उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री निषाद समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद अपने दर्जनों पदाधिकारी /कार्यकर्ता लाव लश्कर के साथ मृतक दीपू निषाद के घर पहुंचे और उनके परिजनों से मिलकर नौकरी, घर बनवाने तथा आरोपी पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जहां समर्थक और बढ़ती भीड के समक्ष एस डी एम रत्नेश तिवारी से वार्तालाप भी हुआ जहां मंत्री ने कहां की मेरी सरकार है पीड़ित को न्याय नही मिलेगा आपसे न्याय न मिलने पर ही मुझे पीड़ित के घर आना पड़ा
उत्तेजित भीड़ में आरोपी के घर पहुंच कर तोड़ी मोटरसाइकिल व कुर्सियां
उत्तेजित भीड़ व समर्थक पुलिस के खिलाफ नारा लगाते हुए आरोपियों के घर पहुंच कर हमला बोल दिया ओर तोड़फोड़ भी किया जिसमें लान में पड़ी मोटरसाइकिल और कुर्सियां टूट गई
क्षेत्राधिकारी ने संभाला मोर्चा भीड़ को किया तितर बितर
आरोपी के घर बढ़ाते भीड़ को देखकर मौके पर तत्काल क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ पहुंचकर स्थिति को संभाले
माहौल गर्म देखकर मंत्री जी आनन फानन मे निकले
अपर पुलिस अधीक्षक ने किया कैंप मौके पर चार थानों की पहुंची फोर्स
मंत्री के आगमन में माहौल गर्म होने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी मौके पर पहुंच गए जहां जहां दोनों परिजनों से घटना की जानकारी प्राप्त की इस दौरान रुद्रपुर मदनपुर गौरी बाजार सुरौली थाना की फोर्स लगी थी
सूचना मिलते ही डीएम एसपी पहुंचे विट्ठलपुर
सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा घटना स्थल पहुंचे जहां कैंप कर रहे अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी एसडीएम रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव से घटना की विधवत जानकारी प्राप्त की
रविवार को सपा का डेलिगेशन पहुंचेगा पीड़ित के घर
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर नामित सपा का डेलिगेशन पीड़ित के घर पहुंचेगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें