शुक्रवार, 14 जून 2024

भागवत भगवान से मिलाने का मुख्य साधन मृदुल जी महाराज

मनोज रूंगटा

       

सात दिवसीय कथा का हुआ शुभारंभ

रुद्रपुर देवरिया मेरठ रोड स्थित वहलना  ग्राम के शिव मंदिर के प्रांगण में होने वाले सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा का शुभारम्भ पुज्य श्री गंगोत्री तिवारी  मृदुल जी महाराज ने किया

उन्होने  कहा कि भागवत भगवान से मिलाने का मुख्य साधन है भागवत बांके बिहारी जी का  वांग्मय स्वरूप है भागवत को श्रवण करने से मनुष्य भाग्योदय हो जाता है और सात पीढ़ी तक के पूर्वज तृप्त हो जाते है 

महाराज श्री ने धुंधकारी का प्रसंग श्रवण कराते हुए कहा कि धुंधकारी ज्जैसा प्रेत  भी इस पुराण को सुनकर प्रेत योनि से  मुक्त होकर भगवान के चरणों में वास किया ये ग्रंथ भव सागर से पार करने के लिए नाव समान है हमारे जब पूर्व जन्मों के पुण्य उदित होते है तो हमे भागवत कथा श्रवण करने का लाभ होता है 

कथा के यजमान सतेंद्र चौधरी ने बताया कि कथा प्रतिदिन सायं 6 बजे से 9 बजे तक 19 जून तक निरन्तर चलती रहेगी व 20 जुलाई में यज्ञ के साथ कथा का विश्राम होगा सभी धर्म प्रेमियों से इस कथा में आने का आह्वान किया

 कथा में  यजमान के रूप में चौधरी सतेंद्र सिंह प्रवीण उपाध्याय अरविंद बोबी कालू भाई विनीत कुलदीप ऋषि  अजय मिश्रा राजीव यादव राहुल उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...