रविवार, 23 जून 2024

पुलिस प्रशासन ने सपा डेलिगेशन को पीड़ित के घर जाने से रोका तो सपाइयों ने दी गिरफ्तारी

 मनोज रूंगटा

सपा डेलीगेशन  को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस

रुद्रपुर देवरिया समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का एक प्रतिमंडल ग्राम विट्ठलपुर में दीपू निषाद की हुई मौत पर शोकाकुल परिवार से मिलने जा रहे डेलिगेशन को पुलिस प्रशासन ने रुद्रपुर दुगधेश्वर नाथ मंदिर के समीप पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सिकंदर यादव के आवास पर रोक दिया और हालात को न देखते हुए वहां जाने से मना करते हुए उनके मांग को शासन तक पहुंचाने की बात कही  बातचीत के दौरान सांसद राम भुवाल निषाद ने एक मंत्री पर जानवुझ  मामला  को भड़काने का आरोप लगाते हुए इस घटना के निंदा की और अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ गिरफ्तारी दी 

वेरिकेटिग कर चप्पे  चप्पे  पर तैनात रही पुलिस 

बताते  चले कि एक सप्ताह पूर्व दीपू निषाद की हुई मौत में शनिवार को कैबिनेट मंत्री निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय. निषाद के पहुंचने पर उग्र भीड़ के द्वारा आरोपियों के घर तोड़फोड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा आज सपा के डेलिगेशन के आगमन को लेकर रुद्रपुर नगर के दुग्धेश्वर नाथ मंदिर खजुहा चौराहा आदर्श चौराहा सेमारौना पुल, अवस्थी चौराहा विट्ठलपुर मोड सहित आरोपियों के घर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स लगी थी 

सपा  नेता सिकंदर यादव का घर बना पुलिस छावनी

सपा डेलीवेशन के आगमन पर सिकंदर यादव के घर निर्धारित स्थान पर आला अफसर पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे

 सांसद ने मंत्री पर साधा निशान कहा हार से बौखला कर करा रहे हैं दंगा

सपा डेलिगेशन का प्रतिनिधित्व कर रहे निर्वाचित सांसद रामभुआल  निषाद जिलाध्यक्ष व्यास यादव ने पत्रकार वार्ता ने एक मंत्री पर मामला भड़काने का आरोप लगाया और कहां की वह सरकार में कैबिनेट पद पर मंत्री हैं चाहे तो अपने विभाग में सरकारी नौकरी के साथ आर्थिक मदद कर सकते हैं लेकिन वह ऐसा ना कर अपनी राजनीतिक चमकाने के लिए या घृणितकार्य किया है जो निंदनीय है  सांसद रामभुआल निषाद जिलाध्यक्ष विकास यादव पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ दिलीप यादव हृदयानंद जायसवाल रामप्यारे यादव ज्ञानचंद यादव छेदीलाल यादव दीना चौधरी लक्ष्मण निषाद संतोष यादव सिकंदर यादव आदि पीड़ित के घर जाने के निकले जहां मौके पर  अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी एस डी एम रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकारी अंशुमन  श्रीवास्तव ने उन्हें गांव मे हालात को ठीक न देखते हुए सज्जनता पूर्वक वहा जाने को मना करते हुए उनके बात को शासन तक पहुंचाने को कहा  सांसद ने कहा कि यह डेलिगेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर आया है जहां को शोकाकुल परिवार से मिलकर शोक व्यक्त करेंगे
नेताओं ने दी  गिरफ्तारी लगाया पुलिस मुर्दाबाद के नारे

प्रशासन ने एक न सुनी तो कार्यकर्ताओं ने लगाये पुलिस मुर्दाबाद के नारे तो पुलिस ने राम भुआल निषाद जिलाध्यक्ष सहित एक दर्जन से अधिक नेताओं ने अपनी गिरफ्तारी दी जहां एडिशनल एसपी के नेतृत्व में गिरफ्तारी लेते हुए सभी को जनपद ले गई
एडीएम प्रशासन ने निजी मुचलके पर दिया जमानत सांसद ने शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली किया कुच

सपा प्रतिनिघि मंडल को गिरफ्तार कर ले गई पुलिस ने एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव के समक्ष पेश किया जहां गौरव श्रीवास्तव ने सपा प्रतिनिघि मंडल के पांच सदस्य सुल्तानपुर के निर्वाचित सांसद रामभुआल निषाद जिलाध्यक्ष ब्यास यादव विशेष आमंत्रित सदस्य कृष्णभान सिंह उर्फ किसान सिंह पूर्व विधायक मोहसिन खान विधानसभा अध्यक्ष संतोष यादव सहित 50 लोगों को निजी मुचलके पर जमानत दिया जहां सांसद राम भुवाल निषाद कल दिल्ली में होने वाले शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली  के लिए कूच कर गये
आरोपी के घर तोड़फोड़ में पुलिस में 19 नामजद सहित 60 अज्ञात पर किया मुकदमा दर्ज

शनिवार को कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के विट्ठलपुर पहुंचने पर उग्र भीड़ द्वारा आरोपी के घर तोड़फोड़ करने में पुलिस ने प्रसासन ने प्रधान की पत्नी शालिनी सिंह के तहरीर पर 19 नामजद सहित 60 अज्ञात पर मारपीट व तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज किया


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...