मनोज रूंगटा
रामजी सहाय पी जी कालेज मे महिला सशक्तिकरण के लिए योग विषय पर हुआ व्याख्यान आयोजित
रुद्रपुर,देवरिया दशंवी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रामजी सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में सुमित्रा सहाय सभागार में "महिला सशक्तिकरण के लिए योग" विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया
प्राचार्य ने आयेअतिथियों को माल्यार्पण व ,अंगवस्त्रम प्रदान कर किया स्वागत
कार्यक्रम के आयोजन सचिव/प्राचार्य प्रो.बृजेश कुमार पाण्डेय ने आये अतिथियों को माल्यार्पण ,अंगवस्त्रम प्रदान कर स्वागत किया
मुख्य वक्ता प्रो.आर.पी पाठक ने अपने उदबोधन में कहा कि योग हमारी प्राचीन परंपरा रही है, हमे योगाभ्यास करते रहना चाहिए उन्होंने श्री अरबिंदो के सर्वांग योग दर्शन की भी चर्चा करते हुए कहा कि सब रोगों की एक दवा,धरती,पानी धूप और हवा ,उन्होंने योगप्रेमियों को नंगे पाँव चलने की भी सलाह देते हुए उसके फायदे से भी अवगत कराया,
विशिष्ट वक्ता प्रो. वाचस्पति द्विवेदी ने व्याख्यान देते हुए कहा कि योग का सही मायने में अर्थ होता है जोड़ना ,जिसमे हम आत्मा को परमात्मा से जोड़ते हैं, उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए योग पर चर्चा करते हुए कहा कि योग द्वारा महिलाओं में सशक्तिकरण लाया जा सकता है प्रो.एस पी मिश्र ने कहा कि प्रकृति को पुरूष से जोड़ना ही योग है,
योग में शिक्षक सहित विद्यार्थियों ने बढ़-कर कर लिया हिस्सा
डॉ. रेखा पाण्डेय ने अपने व्याख्यान में कहा कि छोटे -छोटे योगाभ्यास से हम अपना आत्म विश्वास एवं आत्म संयम बढ़ा सकते हैं एवं योगI द्वारा महिलाएं शारीरिक एवं मानसिक रूप से निरोग होकर सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त कर सकती हैं प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र ,-छात्राओ ने योगाभ्यास में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया,
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुधीर कुमार श्रीवास्तव व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुधीर दीक्षित ने किया,
एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार चौहान ने योग शिविर आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई!
योगाभ्यास में कॉलेज के प्रार्चाय सहित विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें