गुरुवार, 6 जून 2024

डीजे पर अश्लील गाने बजाने को लेकर कहा सुनी में मारपीट पांच पर नामजद मुकदमा दर्ज

 मनोज रूंगटा

पाचँ के विरुद्ध 323 504 506 के तहत मुकदमा हुआ पंजीकृत 

रुद्रपुर देवरिया
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के गाजीपुर भईसही में डीजे पर अश्लील गाना बजाने को लेकर कोई कहा सुनी के मारपीट में पुलिस ने पाँच के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है जानकारी के अनुसार ग्राम बौरडीह निवासी विकास भारती पुत्र राम भरोसा में रूद्रपुर  कोतवाली में दिए गए तहरीर में कहा कि 2 जून को हम अपना डीजे लेकर बगल के गांव गाजीपुर भईसही में डीजे बजाने गए थे जहां गांव के ही पप्पू, मनोज, रामानंद, अखिलेश, ने डीजे पर अश्लील गाना बजाने की बात कह कर लाठी डंडे से मारा पीटा तथा जान से मारने की धमकी दिए 

जिस पर पुलिस ने विकास के तहरीर पर उक्त के विरुद्ध 323 504 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...