मनोज रूंगटा
विधायक जयप्रकाश निषाद मिले परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक से कहा -अगले माह होगा टेंडर
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर का पुराना जर्जर बस स्टेशन जो मुगेरी लाल के हसीन सपना बन गया था शायद सच होने वाला है क्योंकि स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद परिवहन विभाग के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर से मुलाकात की इसका फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
मुंगेरीलाल का हसीन सपना सच होने का समय नजदीक
विधायक जयप्रकाश निषाद ने बताया कि जर्जर बस स्टेशन के निर्माण की बात रखी जहां परिवहन निगम के प्रवन्ध निदेशक मासूम अली सर्वर ने बताया रुद्रपुर के जर्जर वसस्टेशन का पी पी मॉडल के रूप में स्वीकृति मिल गई है जिसका टेंडर अगले माह होगा
विधायक ने यह भी कहा कि पहले से बसे दुकानदारों को रहने दिया जाए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें