शुक्रवार, 12 जुलाई 2024

मुकदमा दर्ज के लिए पिड़िता थाने का काट रही है चक्कर

पिड़िता ने तहरीर देकर ससुराल वालो पर जहर दे कर मारने का लगाया आरोप

मनोज रूंगटा

26 जुन को अपर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर घटना से कराया था अवगत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमौनी खास निवासी ममता देवी पुत्री कमलेश ने मदनपुर थाने में तहरीर देकर अपने पति समेत ससुराल के लोगों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने का प्रार्थना पत्र दिया परंतु अभी तक मुकदमा दर्ज को लेकर के लिए पिडिंता थाने का चक्कर काट रही है

ममता देवी पत्नी विनय कुमार  ने दिये गये तहरीर  में कहा कि मेरी शादी 2020 को कुईचोर निवासी विनय यादव पुत्र विंध्याचल यादव के साथ हुई थी जहां शादी के बाद से ही वह लोग मारते पीटते ये 8 जून 2024 के शायम 4:00 बजे पति समेत उनके परिजन मारते पीटते हुए जहर पिला दिया जिसकी सूचना मै अपने पिता को  दी तो उन्होंने मुझे मदनपुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया जहां में 8 जून से लेकर 10 जून तक भर्ती थी जहां मेरे ससुर ने अस्पताल से मिले कागजात को छीन लिए पिड़िता ने बताया कि मैं 10 जून को मदनपुर पुलिस को एक प्रार्थना पत्र दिया आज तक मेरा मुकदमा जांच करने के नाम पर पंजीकृत नहीं हुआ

पीड़िता के अनुसार 26 जून को अपर पुलिस अधीक्षक को भी प्रार्थना पत्र दिया था

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...