बुधवार, 17 जुलाई 2024

मोहर्रम पर शहर में निकाला गया ताजिया जुलूस या हुसैन या हुसैन की रही गूंज

 मनोज रूंगटा


जुलूस में भारी संख्या में हुए लोग शामिल अखाड़ो ने दिखाया हैरंगजेब कारनामे

रूद्रपुर देवरिया  मोहर्रम की 10वीं तारीख को ताजियादारों ने पैगंबर हजरत इमाम हुसैन की याद में वुधवार को ताजिया का जुलूस निकाला। जो नगर के निर्धरित रूट  से होते हुये ताजिया जुलूस देर रात कर्बला पहुंचे।

ताजिया का जुलुस पक्का चौक  से ताजियादारों ने पैगंबर हजरत इमाम हुसैन की याद में  ताजिया का जुलूस निकाला जो नगर के पक्का चौक पुन्नी साहू चौराहा बड़ी लोहसाई  होते हुए खजुआ चौराहा इमामबाड़ा चौराहा वसस्टेशन थाना रोड जमुनी चौराहा होते हुए पुलिस सुरक्षा के बीच  ताजिया जुलूस देर रात कर्बला जहां फतिया पढ़ ताजिया को सुपुर्दे ए खाक किया गया

 पेश इमाम ने बताया कि इमाम हुसैन कर्बला के मैदान में मानवता और इस्लाम की हिफाजत के लिए शहीद हो गए। इमाम हुसैन से सारी दुनियां मोहब्बत करती है।

 सतासी स्टेट में अपने कला का प्रदर्शन करते अखाड़ा के सदस्य

जुलुस मे अखाड़े के सदस्यों ने चौराहा थाना सहित सतासी स्टेट में हैरंगजेब कर्तव्य दिखाएं ताजिया जिस मोहल्ले से निकला वहां देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के मुख्य मार्गों से ताजिया निकाला गया। या अली, या हुसैन के बुलंद नारे लगाते हुए ताजिया जुलूस में सैकड़ो मुस्लिम समाज के लोग उमड़ पड़े। 

निवही में ताजिया मिलन को आ रही ताजिदारो मे  हुई झड़प पुलिस की सूझ-वूझ से मामला हुआ शांत

मोहर्रम के दिन निवही में निकल रही ताजिया मे वार्डर से सटे गाव सिहपुर ब वोहावार की निवही मे आ रही ताजिया मिलन मे दोनो  ताजियादारो  में कहां सुनी हो गई जहां मौके पर पुलिस ने नई बाजार के पुलिस को सूचना दी जहां मौके पर पहुंचे पुलिस के लोगों के समझाने पर  ताजिया वापस चली गई जिससे मामला शांत हो गया

सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस रही मुस्तैद

जुलुस के सुरक्षा की दृष्टि से एस डी एम रुद्रपुर रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव सहायक आयुक्त राज्य कर शैलेंद्र कुमार थाना प्रभारी रतन पांडे साहित मदनपुर मे तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल सहित पुलिस फोर्स लगी थी

दिन भर बिजली कटने से जनता रही हलकान सप्लाई चालू होते ही तड़कने भड़कने लगे तार

ताजिया के जुलूस को लेकर कोई निर्धारित रूट व समय न होने के नाते जुलूस देर रात्री तक निकलता रहा जहां जनता दिन भर बिजली कटने से तड़पती रही जहा 11:00 बजे करीब जनता को बिजली उपलब्ध हो पाई  सप्लाई लगते हैं थाना रोड के आगे जर्जर तार टूट गया वहीं कई मोहल्ले में लो वोल्टेज की समस्या बनी रही

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...