बुधवार, 24 जुलाई 2024

पूर्व विधायक के शिकायत पर अधिकारियों ने की उसरा स्थित फॉर एवर डिस्टलरी की जांच

 मनोज रूंगटा

शराब फैक्ट्री से निकली राख प्रदूषण युक्त पानी व मजदूरो के हक को लेकर पूर्व विधायक ने शिकायत के साथ किया था धरना प्रदर्शन

फार एवर डिस्टलरी शराब फैक्ट्री की जाँच कर जा रहे अधिकारी

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र उसरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फार एवर डिस्टलरी शराब फैक्ट्री द्वारा फैक्ट्री से निकली राख गंदा पानी व मजदूरों के हक सहित ग्रामीणों के जुड़ी जनहित समस्या को लेकर रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ खोखा सिंह के द्वारा की गई शिकायत पर बुधवार को लेबर कमिश्नर कानपुर उपश्रमायुक्त गोरखपुर सहश्रमायुक्त देवरिया उसरा के शराब फैक्टरी पहुंचे जहां लगभग चार से पांच घंटे की गई शिकायत पर गहन पूर्वक जांच की 

इस दौरान पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ सिंह खोखा सिंह के प्रतिनिधि हरेंद्र सिंह त्यागी शब्बीर अहमद अजीत सिंह वासुदेव मुक्तिनाथ सुरेंद्र सहित दर्जनो ग्रामीण उसरा फैक्ट्री के बाहर खड़े रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...