रूद्रपुर देवरिया विकास खंड रुद्रपुर के सभागार में कृषि विभाग रुद्रपुर द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक जय प्रकाश निषाद द्वारा किसानो मे अरहर, मूंग,मडुआ,,बाजरा, आदि का बीज किसानों के बीज वितरित किया गया।
विधायक निषाद ने अरहर, मूंग उड़द बोकर दलहन और मडुआ, सावा, कोदो,त।गून की बुआई पर जोर दिया जिसके लिए किसानों को समय-समय पर बीज उपलब्ध कराया जा रहा है
उप कृषि निदेशक सुभाष मौर्य ने बढ़ते हुए हृदय रोग, शुगर, ब्लड प्रेशर रोगों के लोगों के लिए मोटा अनाज ज्यादा खाए जिसमे फाइबर, प्रोटीन,, जिंक, कैल्शियम,आयरन, फोलिक एसिड आदि मौजूद होता है इन्हे भोजन में शामिल करना बड़ा लाभकारी होता है
कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह, शिवनाथ, नरेंद्र निषाद , प्रभाकर पाण्डेय, रामप्रीत,कमलेश, सुरेंद्र,अशोक, संबोध तिवारी, सुनीता देवी, लाल साहब राव, ओम प्रकाश, महेश मणि, संगम धर दिवेदी, दिनेश पाण्डेय, राम सुधारे पासवान, प्रमोद इंचार्ज अभिषेक तिवारी, उमेश चंद, सम्मीउल्लाह अंसारी, सलाहकार दिग्विजैनाथ सिंह, मुन्ना गुप्ता आदि मौजूद थे जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय सिंह व संचालन बीटीएम वीरेन्द्र पाण्डेय ने आए किसानों वह आगन्तुको का आभार प्रकट किया किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें