रुद्रपुर देवरिया रविवार को मोहर्रम के सातवी का जुलूस रुद्रपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में परंपरागत ढंग से पुलिस सुरक्षा के बीच ढोल ताशा के बीच निकाला गया
मोहर्रम के सातवीं का जुलूस रविवार को पुराना चौक से होते हुए पुन्नी साहू चौराहा बडी लोहसाई खजुआ चौराहा इमामबाड़ा रोडवेज होकर होते हुए पक्का चौक के रास्ते पुन्नी साहू चौराहा कोतवाली जमुनी चौराहा होते हुए कर्बला में पहुंचा जहां लोग अकीदत के साथ फतिया पड़ा
जुलूस के दौरान थाना प्रभारी रतन पांडे टाउन इंचार्ज मनोज उपाध्याय एस आई बलराम सिंह मोहन यादव कांस्टेबल रमाकांत दिनेश प्रदीप गुप्ता पंचम यादव आदि पुलिस फोर्स लगी थी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें