मनोज रूंगटा
पंजीयन के लिए व्यापारियों को जागरुक करते जीएसटी के अधिकारी
रुद्रपुर देवरिया राज्य कर वाणिज्य कर विभाग द्वारा जी एस टी पंजीयन मेगा सेमिनार का विशेष जागरूकता अभियान लाला टोली वार्ड में आयोजित किया गया जहां उपस्थित अधिकारियों ने पंजीयन तथा पंजीयन के होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दें
मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना योजना के तहत व्यापारियों को बिना प्रीमियम के दुर्घटना में 10 लाख रुपए तक योजना का मिलेगा लाभ. डिप्टी कमिश्नर पंकज लाल
जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर पंकज लाल ने उपस्थित व्यापारियों से जी एस टी के पंजीयन तथा पंजीयन के लाभ में जानकारी देते रिटर्न फाइलिंग, मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि व्यापारी जीएसटी जरूर करावे उन्होंने मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना योजना में बताया कि व्यापारियों के लिए बिना प्रीमियम के 10 लाख रुपए तक का व्यापारी को दुर्घटना का लाभ मिलेगा
5 करोड़ वार्षिक कारोवार के लिए तिमाही व डेढ़ करोड़ सालाना कारोवार के लिए समाधान योजना है लागू
असिस्टेंट कमिश्नर शैलेंद्र असिस्टेंट कमिश्नर बालक राम ने व्यापारियों से संबोधन में कहा कि व्यापारी 5 करोड़ तक की वार्षिक कारोबार सीमा के व्यापारियों के लिए तिमाही रिटर्न तथा डेढ़ करोड़ वार्षिक कारोबार सीमा तक के लिए छोटे मझौले व्यापारियों के लिए समाधान योजना लागू की है
राज्य कर्मचारी सुधीर कुमार रूद्रेश चौधरी दीपचंद श्रीवास्तव ने व्यापारियों को जीएसटी के फायदे के बारे में जानकारी दी तथा लोगों को जीएसटी में पंजीयन के लिए जागरूक किया
जीएसटी पंजीयन मेगा सेमिनार में अधिवक्ता शिवम कुमार श्रीवास्तव महेंद्र नाथ बाबूराम गुप्ता ओमप्रकाश जायसवाल उपेंद्रनाथ जनता हिमांशु कुमार आदि व्यापारी उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें