मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर जिलाधिकारी देवरिया ने पिपर पाती स्थित गौशाला में वैदिक मंत्रो चारण के बीच पूजन अर्चन किया जहां गौ माता को माला पहनाकर प्रत्येक व्यक्ति से गाय की पूजा करने की अपील की और कहा कि गाय में 136 करोड़ देवी देवताओं का बास होता है
गाय में 136 करोड़ देवी -देवता का होता है वास दिव्या मित्तल
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सोमवार को जिलाधिकारी दिब्या मित्तल नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ देवरिया पिपर पाती स्थित गौशाला पहुंची जहां विद्धान ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रों के बीच पूजन अर्चन कराया गया इसके पश्चात जिलाधिकारी ने गौशाला में संरक्षित गायो को माला पहना कर उन्हे चारा खिलाया
गाय को हरे चारे की व्यवस्था करने के लिए डी एम ने नगर पालिका को किया निर्देर्शित
जिलाधिकारी ने कहा कि गौशाला में लगभग डेढ़ सौ गाय है जो संरक्षित हैं हम उन्हें उनके लिए हरे चारे की व्यवस्था करने के लिए नगर पालिका को आदेशित किया है
गाय को पुज्यनीय मानकर करे सेवा डी एम
जिलाधिकारी ने ग्रामीण से अपील करते हुये कहा कि गाय पूज्यनीय है अगर कोई गाय दूध नहीं देती है तब भी आप गाय को पुज्यनीय मानकर उनकी सेवा करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें