शुक्रवार, 2 अगस्त 2024

मेला में उचक्कों ने बच्चे के गले से कांटा लॉकेट पुलिस ने उच्चको को रंगे हाथ पकड़ा

 मनोज रुगंटा

उचक्का पहुंचा जेल थाना प्रभारी ने कहा होगी कार्रवाई

रुद्रपुर देवरिया सावन मास में शुक्रवार को पुलिस सुरक्षा के बाद भी एक उचक्का ने पूजा करते समय महिला के साथ आए बालक का गले से लाकेट काट लिया महिला ने बाहर गेट पर बैठे अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी को बताया है यहां पुलिस अधिकारी  ने मौके पर उपस्थित टाउन इंचार्ज मनोज उपाध्याय को बताया जहां टाउन इंचार्ज ने सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जिसमें उचक्का द्वारा  बालक का लॉकेट काटते हुए कैमरा में कैद हो गया जिसके आधार पर तत्काल मनोज उपाध्याय ने मेले से उचक्के को गिरफ्तार कर थाने ले उचक्का रुद्रपुर का ही निवासी बताया गया 

अपने पुत्र को लेकर दर्शन करने आयी थी रुद्रपुर बाबा दूग्धेश्वर नाथ का

देवरिया जनपद की दानोपुर निवासी सुमन देवी ने बताया कि हम अपने वालक के साथ बाबा का दर्शन करने आई थी जहां वालक और हम कपूर जला रहे थे वही उचक्का ने मौका मार कर चैन का लॉकेट निकाल लिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...