गुरुवार, 29 अगस्त 2024

रुद्रपुर व्लाक के ग्राम भेड़ी, बौरडीह एवं कुरैती मे पंचायत भवन निर्माण के लिए निजि भूमि होगा क्रय


जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का हुआ

रूद्रपुर देवरिया  जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के निर्देश पर प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, उ०प्र० शासन पंचायती राज द्वारा जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण हेतु भूमि अनुपलब्धता के कारण पंचायत भवन निर्माण कार्य प्रारम्भ नही हो पाया है, उन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन के निर्माण हेतु 15 वें वित्त आयोग अनटाइड/राज्य वित्त आयोग या स्वयं के स्रोत की आय (ओ०एस०आर०) मद की धनराशि से आबादी के निकटतम स्थल व आवागमन की सुलभता वाले मार्ग के समीप 500 वर्ग मीटर अथवा यथा आवश्यक निजी भूमि क्रय किया जायेगा

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का हुआ गठन जिलाधिकारी अध्यक्ष, जिला पंचायत राज अधिकारी सदस्य सचिव तथा मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिला धिकारी वित्त एवं राजस्व सदस्य नामित 

 जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि  जनपद में कुल 21 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन बनाने के लिए निजी भूमि क्रय की जाएगी जिसके लिए पंचायत भवन निर्माण हेतु भूमि क्रय किए जाने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है।

प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि ब्लॉक रुद्रपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत भेड़ी, बौरडीह एवं कुरैती के  के लिए पंचायत भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध नहीं है।

  ग्राम पंचायतों के ऐसे व्यक्ति जो अपनी भूमि पंचायत भवन निर्माण हेतु ग्राम सभा को विक्रय करना चाहते हों वे कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी, देवरिया के माध्यम से अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) की अध्यक्षता में गठित समिति के समक्ष उपस्थित होकर अपना प्रस्ताव समिति को दे सकतें है।  उन्होने वताया इसी प्रकार ब्लॉक भागलपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत गोहरिया, बेलवा, कटियारी, ब्लॉक भटनी अंतर्गत डुमरी, लक्ष्मीपुर, ब्लॉक सलेमपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हड़हुआ उर्फ औरंगाबाद, खुरधरखोर, धनपुरवा, ब्लॉक लार अंतर्गत ग्राम पंचायत बौरडीह, माधोपुर, पड़री गजराज, विरनी, सहियागढ़, ब्लॉक बैतालपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत महुअवा 2, इजरही, ब्लॉक पथरदेवा अंतर्गत ग्राम पंचायत बसडीला जदूधरी, ब्लाक रामपुर कारखाना अंतर्गत ग्राम पंचायत परसा बरवां एवं ब्लॉक देवरिया सदर अंतर्गत ग्राम पंचायत परसिया के पंचायत भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...