मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील के अधिवक्ता गोपीनाथ यादव ने रुद्रपुर एस डी एम रत्नेश तिवारी को एक पत्रक देकर कहां की रुद्रपुर नगर पंचायत द्वारा अवैध रूप से नियम को धत्ता बताते हुए नारायनपुर मार्ग, नकईल मार्ग निवही मार्ग मदनपुर मार्ग पर नगर पंचायत का निकाला गया सुखा,गिला व गन्दा कचरा गिराया जाता है जिससे राहगीर, विद्यार्थी खेतिहर सहित आम आदमी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है
अधिवक्ता गोपीनाथ यादव ने कहां -नगर पंचायत द्वारा वनाया एम आर एफ सेन्टर केवल शो पीस
पी डब्ल्यू डी की सड़क पर कचरा गिराते नगर पंचायत की गाड़ी
अधिवक्ता गोपीनाथ यादव ने कहा कचरा गिराने की शिकायत इसके पूर्व संपूर्ण समाधान दिवस पर आए अधिकारियों से किया गया जहां नगर पंचायत के जिम्मेदारो द्वारा भ्रामक आख्या देकर निस्तारण कर दिया जाता है जबकि यह कृत्य सार्वजनिक उपद्रव पब्लिक न्युसेस की श्रेणी में आता है जिसे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा भी प्रतिबंधित किया गया है
अगर इसका निस्तारण शीघ्र नहीं किया गया तो आंदोलन को बाध्य होगे गोपी यादव
गोपी यादव ने सड़क पर गिराए गए कचरा को मिट्टी से तत्काल ढकवाने की मांग करते हुए कहा कि नगर पंचायत द्वारा रुद्रपुर दुग्धेश्वर नाथ के मंदिर के पीछे एम आर एफ सेन्टर बनाया गया है जो शोपीस बना है जिस पर लाखों रुपए का खर्चा भी ब्यय किया जाता है
उन्होंने कहा कि अगर इसका निस्तारण शीघ्र नहीं किया गया तो आंदोलन को बाध्य होगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें