शुक्रवार, 9 अगस्त 2024

तहसील सभागार में मनाया गया काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया प्रदेश सरकार के आवाहन पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव  रुद्रपुर तहसील सभागार में मनाया गया जहां उपस्थित अधिकारी व जन प्रतिनिधि ने लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नई पहल बताते हुए काकोरी कांड के सौ वर्ष पूरा होने पर काकोरी शौर्य गाथा का वर्णन बताया 

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लाइव प्रसारण भी हुआ

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व सैनिक तथा शहिदो के परिजनों को मुख्य अतिथि ने किया सम्मानित

काकोरी शताब्दी महोत्सव को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री /स्थानी विधायक जयप्रकाश निषाद

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि द्वारा स्वत्रंता संग्राम सेनानी पूर्व सैनिक सहित शहिदो के परिजनो को सम्मानित किया गया एसडीएम रत्नेश तिवारी ने शासन द्वारा आया काकोरी शौर्य पत्र को पढ़कर सुनाया

विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि आजादी  के नायक को सम्मान देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने काकोरी कांड का नाम बदलकर काकोरी  ट्रेन एक्शन कर दिया कांड शब्द स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के लिए अपमान की भावना दिखता था 

क्रांतिकारियों ने लौह पथ गामनी  पर धावा बोल कर अग्रेजो से लुटा था सरकारी खजाना 

बताते चले की 9 अगस्त 1925 को लखनऊ जिले के काकोरी रेलवे स्टेशन से छुटी आठ डाउन सहारनपुर लखनऊ पैसेंजर ट्रेन को चेन खींचकर रोका और क्रांतिकारी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में अशफाक अल्लाह खान चंद्रशेखर आजाद वह अन्य सहयोगी ने समुची लोह पथ गामनी  पर धावा बोलते हुए सरकारी खजाना लूट लिया जहां अंग्रेज सरकार ने सरकारी खजाना लूटने व यात्रियों की हत्या करने का प्रकरण चलते हुए राजेंद्र नाथ लहड़ी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल अशफ़ाकउल्ला खान तथा ठाकुर रोशन सिंह को मृत्युदंड फांसी की सजा सुनाई और अन्य क्रांतिकारियों को काला पानी की सजा दिया

काकोरी शताब्दी महोत्सव में एस डी एम रत्नेश तिवारी नायब तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल वार संघ के अध्यक्ष सभामणि मिश्र भाजपा नेता कौशल किशोर सिंह राजू गुप्ता सुनील गुप्ता लक्ष्मी गुप्ता सहित अधिवक्ता व कर्मचारी उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...