प्रार्थना पत्र की जांच में शिकायत गलत पाए जाने पर होगी कार्रवाई एस डी एम
मनोज रूंगटा
डीएम के न आने से मायूस दिखे फरियादी
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडे की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया जहां कुल 25 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें चार का निस्तारण किया गया इस समाधान दिवस में डी एम के आगमन को लेकर फारियादियो मे उत्साह था जहां उनके न आने से फरियादी मायुस दिखे तहसील दिवस में भीड़ तो खूब थी परंतु कागज में मात्र 25 प्रार्थना पत्र दिखे
राजस्व के 9 पुलिस के दो विकास के चार खाद्य रसद के तीन साथ अन्य सात प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें चार का हुआ निस्तारण
शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में कुसम्हा निवासी अंगद सिंह सह खातेदार पर जबरदस्ती कब्जा करने, हौली बलिया निवासी शब्बीर अहमद निबंधन कार्यालय में भमि बैनामा पंजीकरण में आनाकानी की शिकायत ,व्यापार मंडल के श्याम जयसवाल लक्ष्मी गुप्ता व शिव हरी त्रिपाठी ने नगर में अतिक्रमण, पूर्व सभासद सचितानंद शुक्ला उर्फ गुड्डन शुक्ला ने नगर पंचायत द्वारा बैकुंठ धाम में शव जलाने के नाम पर ₹200 वसुलने की शिकायत, मनीष पांडे ने नाली के सिल्ट की सफाई कर सड़क पर छोड़ देने, रामलक्षण लक्ष्मीपुर निवासी इसहाउद्दीन विद्युत विभाग के अधिकारी व लिपिक पर उत्पीड़न का आरोप ,मोहन सिंह ग्राम मरकरी ने कहा कि मेरे घर के सामने सहन पर प्रधान द्घारा जबरन सड़क का निर्माण कराया जा रहा है जिस पर एसडीएम ने लेखपाल से जानकारी मांगी तो लेखपाल ने रास्ता को जायत बताया जिस पर डीएम ने एसडीएम में कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि मौके पर मैं स्वयं जाऊंगी अगर शिकायत गलत हुआ तो कार्यावाही होगी
समाधान दिवस में पड़े 25 प्रार्थना पत्र में राजस्व के 9 पुलिस के दो विकास के चार खाद्य रसद तीन अन्य साथ प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें राजस्व के चार का निस्तारण हुआ
समाधान दिवस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश झा अधिशासी अभियंता बीके सिंह तहसीलदार चंद्रशेखर नायव तहसीलदार अनिल तिवारी शिवेंद्र कौन्डिल सव रजिस्टार शशिकांत सरोज क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव ई ओ नीतीश गौरव एसडीओ अनूप गुप्ता खंड विकास अधिकारी पन्ने लाल यादव सहित संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें