शुक्रवार, 27 सितंबर 2024

त्योहार के मद्देनजर रूद्रपुर कोतवाली में हुयी फीस कमेटी की बैठक

 शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का कड़ाई से होगा पालन सी. ओ

रुद्रपुर देवरिया नवरात्र व दशहरा  के त्यौहार को लेकर रुद्रपुर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव के अध्यक्षता में हुई जिसमें शासन द्वारा जारी गाइडलाइन को अक्षरसः उपस्थित अधिकारियों द्वारा बताते हुए पालन करने का निर्देश दिया गया

 आयोजित पीस कमेटी बैठक को संबोधित करते हुये सी ओ ने कहा कि त्योहारों में सुरक्षा की दृष्टि गत शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराया जाएगा त्योहारों में कोई ऐसा कार्य न करें जिससे आमजन को परेशानी हो

नायव तहसीलदार अनिल तिवारी ने मूर्ति आयोजको से शासन द्घारा जारी गाइडलाइन का पालन कर त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से बनाने की अपील की 

त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनावे, खलल डालने वाले पर होगी कार्रवाई थाना प्रभारी रतन पांडे

थाना प्रभारी रतन पांडे ने कहा कि नवरात्रि व दुर्गापुजा पूजा का त्यौहार आस्था का त्यौहार है इसे भक्ति मय तरीके से मनावे शासन के गाइड लाइन का पालन न करने वालो पर कड़ी कार्यावायी की जायेगी

बैठक में उपस्थित लोगों ने  मूर्ति का विसर्जन एक दिन की वात कही वही नगर में लटकते तारों को बदलने के के साथ डीजे का आवाज कम वॉल्यूम पर बजाने तथा पंडाल में भक्ति गीत बजाने की बात रखी  जहां थाना प्रभारी ने कहा कि इसके लिए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन जारी किया गया है पालन करने के लिए निर्देर्शित किया गया है बैठक में उपस्थित नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव ने कहां की त्योहार पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रहेगा

बैठक में शिव हरी त्रिपाठी सभासद राजन चौधरी सुशील मद्धेशिया महेश वर्मा सहित डीजे के संचालक व मूर्ति के मूर्ति आयोजन के सदस्य उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...