जन प्रतिनिधियो ने किया है बस स्टेशन को हाईटेक बनाने का वादा
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया चौकिये मत यह कोई टापू नहीं रूद्रपुर नगर का बस स्टेशन है जहा थोड़ी सी वरसात मे पानी से लबालब भरकर टापू बन गया
मालूम हो की रुद्रपुर नगर का बस स्टेशन जन प्रतिनिधियों के वादे से चर्चा का विषय बन गया है जो जर्जर स्थिति में है जहां थोड़ी सी बरसात में घुटनों पानी लग जाता है
जनता को हाईटेक बस स्टेशन वनने का है बेसब्री से है इंतजार
हालांकि सांसद विधायक एम एल सी ने रुद्रपुर बस स्टेशन को लेकर काफी प्रयासरत हैं कि बस स्टेशन लाखों में नहीं करोड़ों रुपए के खर्चे से हाईटेक बन जाए परंतु आज बीते बर्षो से इसी स्थिति में पड़ा है जनता को हाइटेक वसस्टेशन वनने का बेसब्री से इंतजार है
बताते चले की रूद्रपुर कछरांचल का इकलौता बस स्टेशन है जहां से रुद्रपुर से बनारस ,इलाहाबाद, लखनऊ, कानपुर ,बांदा ,गोरखपुर ,देवरिया की बसे चला करती थी जहां आज मात्र गोरखपुर छोड़कर इक्का-दुक्का देवरिया की बसें चलती हैं बस स्टेशन परिसर में पानी भर जाने से यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें