गुरुवार, 5 सितंबर 2024

कांग्रेसी नेता कृपा शंकर गुप्ता के निधन पर शोक

 रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के टेढ़ा स्थान निवासी डाकघर के अभिकर्ता बृजेश निगम के पिता कांग्रेसी नेता कृपा शंकर गुप्ता उम्र 85 वर्ष का निधन इलाज के दौरान एक निजि नर्सिंग में हो गया वह कई दिनों से बीमार थे  निधन की खबर सुनकर नगर में शोक की लहर दौड़ गई 

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र मद्धेशिया समाजसेवी मनमथ त्रिपाठी महेश वर्मा सभासद अंकित मणि जय रतन चौरसिया उपेंद्र मास्टर रत्नेश त्रिपाठी रुद्रनाथ मिश्रा परशुराम गुप्ता शशिभूषण निगम पत्रकार सुरेंद्र मिश्रा मनोज रुंगटा नंदकिशोर गांधी योगेंद्र नाथ तिवारी रमेश विश्वकर्मा भोला निगम आदि ने पहुंच कर शोक व्यक्त किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...