शुक्रवार, 13 सितंबर 2024

उच्च न्यायालय के आदेश पर ग्राम मलपुरवा के प्रधान पद का पुर्न मतगणना स्थगित

 मनोज रूंगटा

एसडीएम न्यायालय के आदेश पर 17 सितंबर को होने वाली थी पुर्नमतगणना

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विकासखंड ग्राम मलपुरवा के प्रधान पद की  एस डी एम कोट के आदेश पर 17 सितंबर को होने वाली पुर्नमतगणना याची दयानंद के अधिवक्ता प्रमोद कुमार सिह के याचिका पर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा स्थगित कर दिया गया जिसके  अनुपालन में एसडीएम श्रुति शर्मा ने शुक्रवार को  पुर्न मतगणना पर रोक लगा दी है

मालूम हो कि ग्राम मलपुरवा प्रधान के चुनाव में असंतुष्ट प्रत्याशी आयुष उर्फ हिमालय ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से पूर्न मतगणना की मांग की थी जहां 12 अगस्त को एस डी एम कोर्ट ने 17 सितंबर को पुर्न मतगणना कराने का आदेश दिया था

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...