मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के चौहाटा वार्ड में गुरुवार की बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने दरवाजे से घुसकर नगदी समेत लाखों के जेवरात उड़ा ले गए
जानकारी के अनुसार गोरख विश्वकर्मा पुत्र स्व रविंद्र विश्वकर्मा चौहट्टा वार्ड स्थित बैकुंठ धाम के रास्ते मे मकान बनाकर रहते हैं जहां घर पर गोरख की पत्नी व माता रहती है गोरख बाहर रहते हैं गुरुवार की रात्री गोरख की माता, पत्नी व वहन सोई थी जहां अज्ञात चोरों ने दरवाजे से घुसकर अंदर गोदरेज की अलमारी व बक्सा तोड़कर उसमें रखा नगद व जेवरात उड़ा ले गये
गोरख की माता वेयली देवी ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर लगभग 10 हजार नगद व लाखों का जेवरात चोरों द्वारा ले जाना बताया
पुलिस मौके पर पहुंच कर छानवीन मे जुटी
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रतन पांडे नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठेलाल निगम सभासद अजय जायसवाल सहित सैकड़ो लोग पहुंच गए जहां पुलिस चोरी के घटना में जांच में जुटी है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें