शुक्रवार, 6 सितंबर 2024

उत्तेजित ग्रामीणों ने किसान का शव रखकर सड़क किया जाम मुकदमा दर्ज पर माने

मनोज रूंगटा।

मृतक के परिजनों ने जमीनी रंजिश को लेकर लगाया था हत्या का आरोप

रुद्रपुर देवरिया गुरुवार को नगवा खास के किसान की हुयी मौत को लेकर उत्तेजित ग्रामीणों ने शुक्रवार को नारायणपुर असवनपार  मार्ग को जाम कर दिया जहां ग्रामीणों ने हत्या का मुकदमा दर्ज होने तक अड़े रहे जहां मौके पर पहुंचे एस डी एम रत्नेश तिवारी व क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव के आश्वासन के वाद मुकदमा दर्ज होने पर ग्रामीण शव को दाह संस्कार के लिए ले गए

मृतक का शव  देख रोते बिलखते परिजन

वताते चले कि एकौना थाना क्षेत्र के नगवा खास निवासी रामानंद यादव उम्र 60 वर्ष गुरुवार के दोपहर तिछरा मराछी तटबंध पर भैंस चराने गए थे जहां किसी ने उन पर हमला कर दिया चोट सीना पेट पर गंभीर रूप से लगा था सूचना मिलते ही परिजन रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर किया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया  मृतक रामानंद का शव  देर रात्री परिजन लेकर घर पहुंचे मृतक का एक पुत्र बैंकाक रहता था जो सुचना मिलते ही शुक्रवार को सुबह घर पहुंचे जहां ग्रामीणों ने परिजन के साथ मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे 

मुकदमा दर्ज न होते देख उत्तेजित  ग्रामीणों ने नारायणपुर असवन पार  मार्ग किया था जाम

मुकदमा दर्ज न होते देखा उत्तेजित  ग्रामीणों ने नारायणपुर असवन पार  मार्ग पर शव रखकर रखकर रास्ता जाम कर दिया सुचना मिलते ही आनन फानन में एसडीएम रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकारी अशुंमान श्रीवास्तव सहित पुलिस फोर्स पहुंची जहां ग्रामीण मुकदमा करने पर अड़े रहे अधिकारियों के आश्वासन के बाद मुकदमा दर्ज होने के उपरान्त परिजन रामानंद का शव दाह संस्कार के लिए ले गए

मृतक के पुत्र के तहरीर पर पांच के विरुद्ध हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज

इकौना थाना प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि मृतक के पुत्र धर्मेंद्र के तहरीर पर पुलिस ने 5 के विरुद्ध हत्या का नामजद मुकदमा पंजीकृत किया है

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...