विद्युत बिल समय से जमा कर कार्यवाही से वचे.वी के सिंह
मनोज रूंगटा
रूद्रपुर देवरिया प्रबन्ध निदेशक, पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, वाराणसी के निर्देशानुसार विद्युत वितरण खण्ड गौरी बाजार मेंअधिशासी अभियन्ता वी के सिंह के नेतृत्व राजस्व वसूली एवं सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है जिससे विद्युत उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया
बकाया मे दो दर्जन उपभोक्ताओं के कनेक्सन कटे तीन पर हुयी कार्यवायी 2.26512 लाख रूपये की हुयी वसुली
अधिशासी अभियंता बीके सिंह ने बताया कि गौरी बाजार में चेकिंग अभियान एस डीओ व अवर अभियंता के साथ चलाया गया चेकिंग के दौरान 56 अदद उपभोक्ताओं का परिसर चेक किया गया, जिसमें 28 अदद उपभोक्ताओं से रू 226512.00 बिल जमा कराया गया। 23 अदद बड़े उपभोक्ताओं द्वारा बिल न जमा करने के कारण उनके कनेक्शन को विच्छेदन किया गया। साथ ही 02 अदद गलत विधा में एवं 03 अदद अतिरिक्त डिमान्ड उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं पर नियमानुसार कार्यवाही किया गया।
चेकिंग अभियान में उपखण्ड अधिकारी, अवर अभियन्ता, टी०जी०-2 एवं विभागीय निविदा कर्मी एवं मीटर रीडर द्वारा चेकिंग अभियान में शामिल हुये। उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपना विद्युत बिल समय से जमा करें, जिससे किसी भी कार्यवाही से बचा जा सकें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें