पुलिस में आलाकत्ल सामान के साथ तीन को गिरफ्तार कर भेजा जेल
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर पुलिस ने ग्राम अमौनी के चंदन के हुई हत्या का खुलासा किया जहां बीती रात मुखबिर के सूचना पर पुलिस ने चंदन के हत्यारा दोस्त व साथी को आलाकत्ल समान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
मालूम है कि वीते दिन अमौनी निवासी चंदन का शव अकटहिया उर्फ मटियारी स्थित प्राइमरी स्कूल के पास संदिग्ध अवस्था में मिला था जहां पुलिस ने 423/ 24 103(1)3 (5)के तहत मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन कर रही थी जहां पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना प्रभारी रतन पांडे व टीम लगातार प्रयासरत थी जहां मुखबीर की सूचना पर मोबाइल के कॉल डिटेल से चंदन के दोस्त विजय गौतम पुत्र गणेश विकास पुत्र कुशहर किशन पुत्र ज्वाला को आला कत्ल के सामान के साथ टिकुलिया मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
मोबाइल पर चैट कर घर वाले सहित पुलिस को गुमराह करता रहा दोस्त
बताते चले कि चंदन का दोस्त' (ममेरा भाई )विकास के परिवार से उसका संबंध था जिसको लेकर विकास ने अपने चाचा व अन्य साथी के साथ दावत के बहाने चन्दन को अपने घर बुलाकर ईट पत्थर व डंडा से पीट कर हत्या कर दी और लाश को ठिकाने लगाकर चंदन के ही मोबाइल से अपने मोबाइल पर चैट कर उसके घर सूचना दिया कि चंदन हमसे फोन कर पैसा मांग रहा है वही विकास ने चंदन के परिजन के साथ शव को खोजबीन से लेकर थाने तक रहा
पुलिस ने मोबाइल के कॉल डिटेल के सहारे कातिल तक पहुंची तो पता चला कि दोस्त ही कातिल था और उसके पत्नी के साथ चंदन का संबंध था जो दावत के बहाने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें