रविवार, 17 नवंबर 2024

संदिग्ध परिस्थिति में सड़क के किनारे मिला शिक्षक का शव परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के महीगंज निवासी शिक्षक राम प्रसाद निषाद का शव कोतवाली क्षेत्र के शीतल माझा ग्राम के पास संदिग्ध परिस्थिति में पाया गया जहां पुलिस को सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम है भिजवाया वही परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं

 जानकारी के अनुसार माहीगंज निवासी राम प्रसाद निषाद उम्र 52 वर्ष पुत्र हरिहर राजीव गांधी विद्यालय रुद्रपुर में शिक्षक का कार्य करते थे वह  चिलवन मोहन के पास अपने मकान पर  रहते थे जहां शनिवार के रात्रि उनका  शव संदिग्ध परिस्थिति में शीतल माझा ग्राम के पास पाया गया

परिजनों ने जताया हत्या की आशंका पत्नी व वच्चो का रो के बुरा हाल

मृतक के बड़े भाई राम अवध निषाद ने बताया कि शनिवार के शायम चार बजे उन्हें फोन मिलाया तो बताएं की शीतल माझा किसी कार्य से गए हैं उनके अनुसार रात्रि में फोन मिलाने पर स्विच ऑफ मिला जहां सुबह उनके शव मिलने की खबर आयी

मृतक के तीन पुत्री वह एक पुत्र है पर वही परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं  बताया जाता है कि 6 माह पूर्व शीतल माझा के किसी प्राइवेट विद्यालय में भी शिक्षक का कार्य किए हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...