घटना रुद्रपुर दूग्धेश्वर नाथ मंदिर के गिरजा सरोवर पोखरा की है
मनोज रूंगटा
मालूम हो कि दूग्धेश्वर नाथ मंदिर के सामने स्थित गिरजा सरोवर पोखरा पर नगर पंचायत द्वारा महिलाओं के सुरक्षा हेतु छ्ठ घाट पर बैरिकेडिंग कराई गई थी जिसका निरीक्षण ए डी एम एसडीएम व अन्य अधिकारी द्वारा भी किया गया था
वताया जाता है शुक्रवार के भोर मे छठी व्रती महिलाओं द्वारा गन्ना खड़ा करने के बोझ से नगर पंचायत द्वारा कराया गया वैरिकेटिग का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया जिससे अफरा तफरी मच गयी जहां उपस्थित सुरक्षा मे कर्मी सहित स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में महिलाओं के पूजा सामग्री को इकट्ठा किया गया
लाखो खर्च क़र सजाया गया गया था छठ घाट
जनता ने कहा कि छठ घाट पर साफ सफाई लाइट महिलाओं के सुरक्षा हेतू पोखरा नदी मे वैरिकेटिग ,सी सी टी वी कैमरा आदि अन्य पर लाखों खर्च किये गए थे कि फिर ब्रैकेटिंग इतना कमजोर कैसे कराया गया जबकि जिसका निरीक्षण सभी लोगों द्वारा किया जा चुका था
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें