रविवार, 17 नवंबर 2024

दरवाजे पर खेलते समय वाइक की ठोकर से मासूम की हुई मौत

 मनोज रूगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भृगसरी के तेलीयान टोला निवासी पाचँ वर्षीय मासुम की मौत रविवार की सुबह दरवाजे पर खेलते समय राम लक्षन देवरिया मार्ग पर बाइक के ठोकर लगने से हो गई 

जानकारी के अनुसार निवासी दीपक गुप्ता का 5 वर्षीय पुत्र रविवार के सुबह मार्ग पर रविवार के सुबह करीब 8 बजे दिव्यांश अपने दरवाजे पर खेल रहा था।की रामलक्षन के दिशा के तरफ से जा रहा मोटर साइकिल सवार मासूम दिव्यांश को रौंदते हुए आगे बढ़ गया।जिससे दिव्यांश बुरी तरह घायल हो गया। जिसे परिजन आनन फानन में देवरिया मेडिकल कॉलेज ले गए । जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।जहा रास्ते में ही मासूम दिव्यांश की मौत हो गई।

मौत की सूचना पाकर घर में चिख पुकार मच गयी । मां पूजा दहाड़े मार मार कर मूर्छित हो जा रही थी। 

 मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...