मंगलवार, 5 नवंबर 2024

छठ घाट के कार्य को लेकर आपस मे भिड़े सभासद मारपीट मे फटा कपड़ा


रुद्रपुर देवरिया छठ के त्यौहार को लेकर सेमरौना स्थित बथुआ रिवर फंट पर नगर पंचायत द्वारा लाखों से कराया जा रहे कार्य मे मंगलवार को छठ घाट के सीढ़ी  के मरमत को लेकर गोला वार्ड व चौहट्टा वार्ड के सभासद आपस में भिड़ गए जिसमें एक सभासद का कपड़ा फट गया

गोला वार्ड के सभासद सुशील निगम का आरोप है कि बथुआ रीवर फ्रंट गोला वार्ड में पड़ता है जहां नगर पंचायत द्वारा ठेकेदार से कार्य न कराकर चौहट्टा वार्ड के सभासद अजय जायसवाल से कराया जा रहा जो मानक के अनरूप नही था जिसका  मैं विरोध किया तो मारपीट पर उतारू हो गये जबकि अन्य वॉल पेंटिंग सहित अन्य कार्य ठेकेदार से कराया जा रहा है बताते चले की छठ त्यौहार को लेकर छठ घाट के सफाई से लेकर साज सज्जा तक नगर पंचायत द्वारा टेंडर किया जाता है 

स्वच्छ भारत सर्वेक्षण के तहत नग़र मे स्वच्छ भारत क़े प्रचार मे वाल पेन्टिग के लिए सात लाख का हुआ टेण्डर

जानकारी के मुताबिक स्वच्छ भारत सर्वेक्षण के तहत छठ घाट सहित नगर मे वाल पेटिंग रंगाई पुताई  स्लोगन  कार्य के लिए सात लाख का टेंडर जिम पोर्टल पर अपलोड हुआ है जहां कार्य दायी संस्था द्वारा पेंटिंग का कार्य कराया जा रहा है

इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम में बताया कि  सभासद के आपस में झगड़ा होने की जानकारी मिली जहां पहुंचकर दोनों को समझा बुझा दिया गया

नगर के छठ घाट की साज सज्जा के लिए नगर पंचायत ने किया लगभग 10 लाख का टेंडर

नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव ने बताया कि छठ घाट को लेकर रुद्रपुर नगर पंचायत के अंतर्गत सेमरौना स्थित वथुआ रिवर फ्रंट, दुर्गा मंदिर ,गिरजा सरोवर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पीछे स्थित पोखरा शीतला माता मंदिर पर बैरेकेटिंग लाइट साफ सफाई व अन्य कार्य के लिए लगभग दस लाख  टेंडर किया गया है

जनता का आरोप - सभासद नगर का विकास न करा कर ठेकेदार के माध्यम से अपना कर रहे विकास

सभासद के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जहां जनता नगर पंचायत सहित सभासद पर अनेक टिप्पणियां कर जनता का विकास न कर  अपना विकास करने का आरोप लगा रही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...