गुरुवार, 21 नवंबर 2024

कोर्ट समय में विद्युत वाधित से परेशानी उत्पन्न

 मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील परिसर के कोर्ट व ऑफिसों के समय में बिजली गायब हो जाने से कोर्ट में अंधेरा हो जाता है जिससे कुछ भी दिखाई नहीं देता है न तो अपने नोटिस आदमी देख पता है वहां के समय और ना ही फाइलों को पीठासीन अधिकारी देख पता है ऐसी दशा में तहसील कोर्ट के अधिवक्ताओं ने मांग किया है कि कोर्ट और ऑफिसों के चलते समय में तहसील प्रशासन विद्युत की व्यवस्था करें, चाहे जनरेटर चलवाए, चाहे इनवर्टर लगवाएं या अन्य कोई वैकल्पिक व्यवस्था करे, ताकि सुचारू रूप से कोर्ट का कार्य हो सके।

 इस सन्दर्भ मे तहसीलदार  ने बताया कि विद्युत आपूर्ति समय-समय पर भागती रहती है जनरेटर की व्यवस्था है चलाने में कुछ समय लग जाता है कोर्ट रूम में इनवर्टर की व्यवस्था की वात करूंगा

अधिवक्ताओं ने कोर्ट पऱिसर में विद्युत बाधित न होने के साथ जनरेटर या इनवर्टर लगाने की मांग की

 तहसील बार संघ रुद्रपुर के महामंत्री आनंद शंकर त्रिपाठी राजेश त्रिपाठी प्रमोद सिंह जैनेंद्र शर्मा कृष्णमूर्ति त्रिपाठी सत्य प्रकाश गुप्ता और अजीत त्रिपाठी आदि आदि अधिवक्ताओं ने कोर्ट चलते समय विद्युत आपूर्ति निर्वाण गति से चलते रहने की मांग की

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...