सोमवार, 18 नवंबर 2024

ए डी जी पहुंचे मृतक के घर परिजनों से मिलकर बधाया ढाढ़स

मनोज रूंगटा

लापरवाही बरतने पर एस ओ एकौना हुए निलंबित अभियोग पंजीकृत

रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के  हौली वालिया के विशाल सिंह की हुई हत्या में गोरखपुर के ए डी जी डॉक्टर एस के प्रताप सिंह मृतक के घर पहुंच कर उनके परिजनों से मिलते हुए उन्हें ढाढ़स बधाया और कहा कि आपके परिवार को उचित न्याय मिलेगा 

मृतक के पिता विनीत सिंह ने ए डी जी से एस ओ एकौना की शिकायत कर निलंबन की मांग की कहां मेरे बेटे की मौत का उड़ाया उपहास

मृतक के पिता विनीत सिंह ने ए डी जी से एस ओ एकौना की शिकायत की और कहां की मेरे एकलौते बेटे को शराबी वताकर उसकी मौत का उपहास उड़ाया पर मैं जांच का विषय  समझकर नजरअंदाज कर दिया एकौना पुलिस मेरे बेटे की हुई हत्या को सड़क दुर्घटना का रूप देने के लिए लीपा पोती का कार्य कर रहे हैं उन्होंने एडीजी से तत्काल एस औ को निलंबित करने की मांग की  ताकि उन्हें उचित न्याय मिल सके समाचार लिखे जाने एस ओ एकौना के निलंबन के साथ अभीयोग दर्ज करने की सूचना प्राप्त हुई

इस दौरान  पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी  क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव व अन्य  पुलिस कर्मी थे

करणी सेवा के अध्यक्ष ने पुलिस को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम कहां फर्जी एनकाउंटर बंद करें 

सोमवार को करणी सेना के अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह पूरे दलबल के साथ हौली बलिया पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान इन्होंने कहा कि, 48 घंटे में विशाल के हत्यारों पर कार्रवाई नही हुई तो करणी सेना देवरिया का इतिहास बदल देगी। पुलिस अपराधियो के पैर में नहीं सीने में गोली मारे। मुठभेड़ में पैर में गोली मारने का नाटक बंद होना चाहिए। इस दौरान गोरखपुर मंडल अध्यक्ष पवन शाही सहित दर्जनों करणी सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...