बुधवार, 6 नवंबर 2024

छठठ पर जय श्री राम नाम का स्लोगन लिखा सेल्फी प्वाइंट का न.प.अध्यक्ष ने किया शुभारम्भ

 मनोज रूंगटा

छठ के पूर्व संध्या जय श्री राम के नाम का लिखा सेल्फी पॉइंट बुधवार को जनता को हुआ समर्पित

सेल्फी प्वाइंट का उद्घघाटन करते नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम साथ मे सभासद गण

रुद्रपुर देवरिया पौराणिक तीर्थ स्थल रुद्रपुर के सेमरौना  स्थित बथुआ रिवर फ्रंट पर बनाए गए छठ घाट पर छठी व्रती श्रद्धालुओं के लिए जय श्री राम के नाम का स्लोगन लिखा सेल्फी प्वाइंट का बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम ने शुभारंभ कर जनता को समर्पित किया

पूर्व चेयरमैन छठठेलाल निगम ने लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट के तर्ज पर बथुआ रिवर फ्रंट का नाम देकर घाट का किया था कायाकल्प


बताते चले कि पहले पक्का घाट व कच्चा घाट हुआ करता था जहां पर जाने से लोग डरते थे पूर्व अध्यक्ष छठठे लाल निगम ने अपने पहले कार्यकाल मे लखनऊ के गोमती रिवर फंट के तर्ज पर बथुआ रीवर फ्रंट का नाम देते हुए घाट का जीर्णोधार कराकर पिकनिक स्पॉट बना दिया जहां आज सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पुरुष शाम को घाट पर बैठकर मौसम का आनंद लेते हैं जहां अध्यक्ष की सोच इस घाट को बैकुंठ धाम से जोड़कर अन्य सुविधा जनता को देनी थी जहां पुनः सुधा निगम पत्नी छठठे लाल नगर पंचायत की अध्यक्ष बनी जहां उनके द्वारा घाट का विकास कराया जा रहा है जिसको लेकर आज नायब तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल  ई ओ नीतेश गौरव की उपस्थिति में अपने सभासदो के साथ जय श्री राम के नाम लिखा  स्लोगन एलईडी लगा सेल्फी पॉइंट का शुभारंभ कर जनता को समर्पित किया

बथुआ रिवर फ्रंट को बैकुंठ धाम से जोड़कर चलाया जाएगा मोटर बोट- सुधा निगम

नगर पंचायत अध्यक्ष  सुधा निगम में कहां कि हमारी सोच है कि वथुआ रीवर फंट आगे  बैकुंठ धाम से जोड़कर मोटर वोट चलाने की व्यवस्था की जाए ताकि शहर के लोग यहां आकर आनंद ले सके इसके लिए नदी में पानी की व्यवस्था कराई जाएगी 

छठी व्रती महिलाओं के लिए छठ घाट हुआ सज कर तैयार   


नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम ने बताया कि आज छठ घाट को लेकर नगर पंचायत द्वारा सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है

सेल्फी पॉइंट शुभारंभ के दौरान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम वरिष्ठ लिपिक राम विनोद शुक्ला अयूब खान सभासद अजय जायसवाल उपेंद्र मास्टर विजय यादव जय रतन चौरसिया राजन चौधरी सज्जाद अली टिंकू पांडे भीम सोनकर पंकज पांडेय सुशील पांडेय सुशील मदेशिया सुभाष यादव आदि कर्मचारी  उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...