रविवार, 24 नवंबर 2024

अधीक्षण अभियंता के नेतृत्व में चला मेगा ड्राइव और बॉक्स क्लीनिंग अभियान

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के निर्देश पर चलाए जा रहे मेगा ड्राइव और बॉक्स क्लीनिंग अभियान के तहत देवरिया में अधीक्षण अभियंता इंजीनियर अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया जहां भुजोली कॉलोनी में लगभग सौ से अधिक घरों की चेकिंग की गई जिसमें बकाया  में कनेक्शन काटे गये  साथ ही मीटर में छेड़छाड़ तो व मीटर में शंट लगाकर चोरी करने वाले घरों पर विभाग द्वारा एफ.आई आर दर्ज कराया गया 

एक लाख से ऊपर बकायादारो  का विद्युत विभाग ने काटी बिजली


रविवार को अधीक्षण अभियंता इंजीनियर अमित कुमार सिंह व अधिशासी अभियंता देवरिया राकेश कुमार वर्मा परीक्षण खंड के अधिशासी अभियंता प्रवीण चौबे एसडीओ प्रत्यूष बल्लभ चंद्र भूषण द्वारा अवर अभियंताओ के साथ देवरिया भुजौली कॉलोनी में मेगा ड्राइव और बॉक्स क्लीनिंग अभियान चलाया गया जहां एक लाख से अधिक बकायेदार उपभोक्ताओं की बिजली काटी गई

अभियान के दौरान छ: लाख रूपये की हुयी वसूली मीटर शंट कर विद्युत चोरी कर रहे नौ उपभोक्ताओ पर विभाग ने कराया एफ आई आर

चेकिंग के दौरान मीटर में शंट लगाकर विद्युत चोरी कर रहे उपभोक्त्ता कमलावती देवी कमरुन निसा काशी जायसवाल मुन्नालाल गुप्ता मोहम्मद हनीफ लीलावती देवी हंसराज पांडे श्री प्रकाश पांडे महेश पांडे आदि के विरुद्ध विद्युत चोरी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया साथी अभियान में लगभग छः लाख वसुली के साथ ही 15 उपफोक्क्ताओं का लोड बढ़ाया गया जहां एक दर्जन  से अधिक उपभोक्ताओ के घरों के मीटर बदले गए 

अधिशासी अभियंता राकेश वर्मा ने बताया कि अभियान आगे भी चलेगा बाकेदार अपना बकाया जमा कर दंडात्मक कार्यवाही से बचें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...