थाना प्रभारी ने दिलायी छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ
मनोज रूगंटा
रुद्रपुर देवरिया यातायात माह नवंबर "सड़क सुरक्षा जागरूकता" अभियान के तहत यातायात पुलिस देवरिया के संयुक्त तत्वावधान में रामजी सहाय पी. जी के सुमित्रा सहाय सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना,रोवर्स रेंजर्स व अमर उजाला फाउंडेशन के तत्वावधान में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया
मुख्य आतिथि यातायात देवरिया अंशुमन श्रीवास्तव ने कहा कि हमें एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यातायात नियमों का पालन करना चाहिए पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है घर से निकलते वक्त ही हमे सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर दूसरे को भी जागरूक करें
विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी रतन पांडेय ने यातायात नियमों की जानकारी देते हुये छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई
प्राचार्य प्रो. बृजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि निश्चित रूप से इस बढ़ती आबादी के कारण सड़कों पर चलने वालों की भीड़ बढ़ी है जिससे दुर्घटनाओं की संख्या भी बढ़ी है,इस तरह की संगोष्ठियों के आयोजन से हमारे छात्र _छात्राएं जागरूक होकर ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे, इस अवसर पर भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया,
कार्यक्रम में सुरेंद्र देव मिश्रा डॉ आशुतोष कुमार सिंह, डॉ.शरद वर्मा, डॉ आनंद मोहन डॉ. अजय पांडेय, डॉ.अशोक कुमार सिंह, डॉ विनोद कुमार गौतम,मुकेश चौधरी सहित बड़ी संख्या में छात्र _छात्राएं उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन डॉ सुधीर श्रीवास्तव ने किया वही एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार चौहान ने धन्यवाद ज्ञापित किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें